शनिवार, 4 मार्च 2017

जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है...


चेहरो पर आज सबके दर्द ए मलाल है।
जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है।

वोटो के लिए एक तो करवाते दंगा,
नही फिकर उनकी जो सोते भूखा नंगा।
इनकी शातिर चालों से पूरी जनता बेहाल है...
जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है।

कौन लेवे ऐसे हसीनों से पंगा?
वो खूब करे चपर चपर हम बहरा गूंगा।
बड़ी भोली है सूरत गोरे गोरे गाल हैं...
जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है।

गद्दी के लिए ये हमें रोज लड़ावे,
जाति पात धर्म का ये भेद बढ़ावे।
कब तक चलेगा खेल ये मेरा सवाल है...
जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है।

मोहब्बत करके भी है छोड़ कर जाती,
लाख ढूंढो इधर उधर न नजर है आती।
करके इश्क इनसे हम  हुए हलाल हैं...
जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है।

जब तक कि बनेगी ये मिली जूली सरकार,
 गांव शहर देश में  होगा नरसंहार।
और सुनो न करना भूल कर भी प्यार,
खाओ पीयो  ऐश करो जिंदा रहो यार।
दिल तुम्हारा तोड़ जाये , किसका मजाल है...
जो दिल्ली का हाल है वही मेरे दिल का भी हाल है।
    
- copyright protected by Rajan kumar jha
Do not copy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...