सोमवार, 30 मई 2016

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017

राजनीतिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का महत्वपूर्ण राज्य है, इस राज्य ने देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री दिये हैं।अतः यहां के विस चुनाव न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए भी काफी महत्व रखते हैं।आनेवाले चुनाव के मद्देनजर सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने कमर कसना शुरु कर दिया है।राजनीतिक उठापटक भी शुरु होने लगी है। लड़ायी मुख्यतः सपा, बसपा और भाजपा के बीच होनी है।
बसपा जहां ब्राह्मण- दलित कार्ड पर आश्रित है, वहीं भाजपा ने कल्याण सिंह पर विश्वास जताया है। हालांकि भाजपा में सीएम उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है। योगी आदित्यनाथ के नामों की चर्चा के बाद साक्षी महारीज ने अपनी याद भी दिलवा हीं दी। सपा हर मुद्दे पर दो फाड़ों में बंटती दीखती है फिर चाहे वो अमर सिंह को राज्यसभा भेजने का मामला हो या पीडीएफ से गठबंधन का। ऐसे मे नेताजी की रणनीति पर भी सबकी नजरे बनी रहेंगी।  आनेवाले समय में प्रदेश के हर करवट पर  समीक्षा जारी रहेगी
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...