समय के बीतने से घटनायें घटित होती है। समय को RECYCLE नहीं किया जा सकता। यह अपनी चाल में मग्न हो चलता रहता है न तो किसी के लिए गति बढ़ाता है न हीं किसी की प्रतीक्षा करता है।
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में एक वाक्य समान्य है, जो अक्सर लोग कहते सुनते रहते हैं... “टाइम नहीं है मेरे पास”
प्रश्न है कि क्या वास्तव में उनके पास समय नहीं है या समय स्थानांतरित हो रहा है?
क्योंकि ऐसा कहते हुए अक्सर उनके हाथों में एक स्मार्ट फोन होता है और वो उसमें व्यस्त होते हैं। कईं लोगों के लिए कैण्डी क्रश उनके प्रियजनों से भी अधिक मायने रखता हैं।
लोग अपने स्मार्ट फोन के लिए समय निकाल लेते हैं परंतु अपनों के लिए BUSY चल रहे होते हैं। आलम यह है कि त्योहार और उनके रंग फीके पड़ने लगे हैं और "सेलिब्रेशन" DISPLAY पर होने लगा है।
अर्थात बात समय के कमी की नहीं है बात प्राथमिकता की है। अंग्रेजी में IMPORTANCE की है। जिसे आप महत्व देते हैं उसके लिए समय हीं समय है जिसे नहीं देते उसके लिए आपके पास TIME नही है।
शुक्रवार, 2 सितंबर 2016
TIME नहीं है मेरे पास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विजयी भवः
सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर सामर्थ्य का तू ध्यान कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें