सोमवार, 26 दिसंबर 2016

नहीं होता है...

खो कर किसी को चाहना
हर किसी से नहीं होता है....

उसी मोड़ पर आ जाता हूं घूम फिर कर
यहाँ से चले जाना नहीं होता है...

ढूंढता फिरता हूँ जिसे रौशनी ले कर
यहाँ नहीं और वो वहां भी नहीं होता है...

ख्वाबे सो चुकी हैं गहरी नींद अब मेरी
लेकिन आँखों का सोना अब नहीं होता है...

धीमे- धीमे अब बढ़ रही है खुराक,
अब तो पीना कम नहीं होता है।।

Note- गीत के हर एक पंक्ति पर राजन कुमार झा का सर्वाधिकार है। इसमें से किसी भी पंक्ति को अनधिकृत रूप से उधृत किये जाने पर कड़ी क़ानूनी कार्र्यवायी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...