शनिवार, 1 सितंबर 2018

भाड़े का बॉयफ्रेंड

प्रतीकात्मक तस्वीर
आधुनिकता ने सबसे अधिक अगर किसी जीवन शैली को परिवर्तित किया है वो है भारतीय जीवन शैली। दिन प्रतिदिन हमारे परिवार छोटे होते जा रहे हैं संयुक्त परिवार प्रथा समाप्ति की ओर अग्रसर है। रिश्तों से जज्बात और भावनाएं समाप्त हो रही है। इन सब में आधुनिकता का अहम योगदान है। सोशल मीडिया ने तो व्यक्ति विशेष को भी परिवार से अलग कर दिया है। ऐसे में इश्क के रिश्ते कहां निभाये जायें। न वो इश्क है न वो एहसास। अब स्वार्थ इन सब पर हावी है। ऐसे में  मुंबई के रहने वाले कौशल प्रकाश ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम ही काफी विवादास्पद है। मतलब अब किराए के मकान और दुकान के बाद किराये के बॉय फ्रेंड भी घंटे के हिसाब से मिलेंगे। कंपनी का पक्ष है कि इस ऐप की मदद से लोगों को मानसिक अवसादों से निकलने में मदद मिलेगी। अस ऐप के जरिये होने वाली मुलाकात सार्वजनिक जगह पर होगी। स ऐप के जरिये लड़कियां कुछ घंटो के लिए बॉयफ्रेंड हायर कर उनके साथ घूमने जा सकती हैं डेट पर जा सकती हैं। तकलीफें शेयर कर सकती हैं और बातचीत के जरिये डिप्रेशन से बाहर आ सकती हैं। ऐप बनाने वालों का दावा है कि डिप्रेशन की शिकार लड़कियां कुछ घंटो के लिए भाड़े का ऐसा दोस्त पा सकेंगी जिससे उनकी प्राईवसी लीक हुए वगैर अपनी परेशानियां साझा की जा सकेंगी। अगर बॉयफ्रेंड पंसद न आये या बोरिंग हो तो इसे बदलने की भी सुविधा होगी।  जिन लड़कों को भाड़े पर भेजा जाता है उनको ऑडिशन के द्वारा चुना जाता है। बकायदा ट्रेनिंग और काउंसलिंग के बाद ही वे भाड़े पर भेजे जाते हैं।  मुलाकात सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर ही संभव होगी। बॉयफ्रेंड तीन कैटेगरी के होंगे... अगर आप एक्टर को भाड़े का बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं तो 3-5हजार प्रतिघंटे कीमत चुकानी होगी। अगर आप किसी मॉडल के साथ वक्त बिताना चाहती हैं तो उसके लिए 1 से 2 हजार तक रुपये खर्च करने पड़ेंगे। और अगर आप किसी सामान्य आदमी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं तो  3 सौ से 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा। 
ऐप बनाने वालों ने सुरक्षा के लिहाज से कुछ पाबंदियां भी लगाई हुई हैं। जैसे आप किसी के घर पर या अपने घर पर हायर किये गए बॉयफ्रेंड को नहीं बुला सकते। मुलाकात सार्वजनिक जगहों पर ही संभव है और किसी भी तरह के फिजिकल रिलेशनशीप के लिए इसमें कोई जगह नहीं है।
अब जहां तक मेरी राय है डिप्रेशन खत्म करने में ये ऐप उतना कारगर साबित नहीं हो पायेगा जितनी की उम्मीद इसे बनाने वाले जता रहे हैं। साथ ही लाख पाबंदियों के बावजूद इस ऐप का इस्तेमाल लड़कियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। सहानभूति के नाम पर लड़कियों को बहला फूसला कर उनका फायदा भी उठाया जा सकता है। इसके जरिये आप थोड़ी देर के लिए भावनात्मक रुप से न्यूट्रल रह सकते हैं, लेकिन आपको ये भी मालूम है आपके सामने बैठा आदमी भाड़े का है। आपकी भावनाओं से उस व्यक्ति को कुछ लेना-देना नहीं है। इसलिए सिर्फ सुनने पर न जायें ऐप के इस्तमाल से ज्यादा कारगर आपके रिश्तेदार और दोस्त साबित होंगे। ऐप या भाड़े का बॉयफ्रेंड भावनाओं की जगह नहीं ले सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...