गुरुवार, 22 नवंबर 2018

बीमारी का शिकार होते भाजपा नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है


एक के बाद एक बीमारी का शिकार होते भाजपा नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है. बीमारी से परेशान कई बड़े नेताओं ने  2019 के आम चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला भी कर लिया है...
बीजेपी की कद्दावर नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने अचानक चुनाव न लड़ने का फैसला सुनाकर सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने खराब सेहत का हवाला देते हुए कहा कि वे राजनीति में तो सक्रिय रहेंगी लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगी. जहां तक बीमारी की बात है बीजेपी में बीमार नेताओं की कोई कमी नहीं है.बीजेपी के कई बड़े नेता गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.
अब मैं आपको कुछ नााम गिनवाता हूँ.... सुषमा स्वाराज, अरुण जेटली,मनोहर परिकर, नीतिन गडकरी,उमा भारती, अनंत सिंह (जो अब नहीं रहे), इत्यादी...ये सभी नेता बीजेपी के हैं और गंभीर बीमारियों से  लड़ रहे हैं.बीजेपी नेता और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार कैंसर से जिंदगी की लड़ाई हार गए,  लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा था. 
अरुण जेटली लंबे वक्त से डायबटिज के मरीज हैं, इसे लेकर एक बार उनका ऑपरेशन भी हो चुका है. इसी साल अप्रैल में जेटली के दोनों किडनी खराब हो जाने की वजह से उनका भी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया गया.
मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का पद संभालने वाले गोवा के मुख्यमंत्री दिल्ली से गोवा क्या गए बीमारी ने उन्हें भी घेर लिया.वे अग्नाशय कैंसर यानी पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं. इश बीमारी के इलाज के लिए वे दिल्ली के एम्स से लेकर अमेरिका तक के कई चक्कर लगा चुके हैं.14 अक्टूबर के बाद से उन्हें देखा नहीं गया है. इसपर कांग्रेस ने उनके जिंदा होने पर संदेह जता दिया जिसके बाद बीजेपी के तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आयी और कांग्रेस की इश टिप्पणी को सिरे से नकार दिया गया.
डायबटिज से परेशान गडकरी अपना वजन घटाने के लिए मुंबई में बैरियाट्रिक सर्जरी करवा चुके हैं.ये सर्जरी वो लोग करवाते हैं  जिन्हें मोटापे की वजह से डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां होती हैं. उन्होंने ये सर्जरी साल 2011 में करवाई थी वे उस समय बीजेपी के अध्यक्ष थे. 
कुछ ही दिन पूर्व बीजेपी के संसदीय कार्यमंत्री अनंत सिंह की अचानक मौत हो गई. उनकी मौत की खबर मीडिया में आने के बाद कई लोगों को पता चला कि वे भी दरअसल कैंसर से पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे. 
 साल 2016 में सुषमा स्वराज को बुखार और निमोनिया के लक्षण के साथ सीने में जकड़न की समस्या होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था.... इसके बाद पताचला कि उनकी किडनी काम नहीं कर रही है...साल 2016 के 10 दिसंबर को एम्स  में 50 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सुषमा स्वराज का किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) किया गया था....  
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी फरवरी में ऐलान किया कि वे अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी. उमा भारती ने मीडिया से कहा था, कि "उनके कमर और घुटनों की बीमारी उन्हें चलने फिरने नहीं दे रही हैं। इस कारण उन्होंने ये फैसला  लिया है.
 ऐसा नहीं है कि देश के दूसरे पार्टी के लोग बीमार नहीं होंगे, लेकिन एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के बीमार होने की खबरों के मीडिया में आने के बाद उस तरफ ध्यान जाना स्वभाविक था... देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल के इन नेताओं के उत्तम स्वस्थ्य की कामना के साथ आज इतना ही... फिर मिलेंगे नमस्कार.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...