मंगलवार, 2 जून 2020

गर्भवती हथिनी को मार कर क्या मिला?

आप हर रोज अनेक तह की खबरें सुनते होंगे. कुछ खबरें आपको अंदर तक झकझोर देती हैं. केरल के मल्लपुरम से ऐसी ही एक चौंका और सहमा देने वाली घटना सामने आयी है. देश के सबसे शिक्षित राज्य के इस जिले में लोगों ने एक गर्भवती हथिनी की क्रूरता से हत्या कर दी. घटना की जानकारी वहां के वन अधिकारी मोहन कृष्णन्न ने अपने फेसबुक पेज पर दी. उसके बाद मामला प्रकाश में आया. जानकारी के मुताबिक मादा हाथी खाने की तलाश में भटकते हुए जंगल से पास के गांव में आ गई थी. वह गलियों में घूम रही थी. कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया जिसमें पटाखे भरे थे. पटाखे हथिनी के मुंह में फटने लगे और वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गई. इसके बावजूद भी उसने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वह बेहद सीधी थी. फॉरेस्ट ऑफिसर ने आगे लिखा, वह इतनी बुरी तरह जख्मी हो गई थी कि कुछ खा भी नहीं पा रही थी. खाने की तलाश में वह वेल्लियार नदी तक पहुंची और नदी में मुंह डालकर खड़ी हो गई. शायद पानी में मुंह डालने से उसे आराम मिला हो. हथिनी की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी उसे रेस्क्यू करने पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाल लिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. हथिनी पहले से ही भूखी थी गर्भवती थी ज़ख्मी होने के बाद भोजन मिलने के बाद भी वह इसे खा नहीं सकी और तड़प-तड़प कर मर गई. अब आप इस घटना के बारे में सोचिये और आत्मग्लानि से भर जाइये या आप यह उस दृश्य की कल्पना कर के आनंदित हो जाइये जब पटाखा हथिनी के मुंह में फटा होगा. आप इंसान हैं दूसरों के कष्ट से आपको फर्क नहीं पड़ता. आप अपने मनोरंजन के लिए किसी भी हद की क्रूरता कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...