गुरुवार, 12 अगस्त 2021

अफगानिस्तान में तालिबान ख़बरदार पाकिस्तान

 आपने गजनी का नाम तो सुना ही होगा. इतिहास के किताबों में पढ़ा होगा.  गजनी अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों में से एक है.  जहां से 2 आक्रांताओं (मो.गजनवी और मो. गोरी) ने  भारत पर आक्रमण कर इस देश में इस्लामी शासन लाने की नाकाम कोशिश की थी. इन लुटेरों के साथ सैकड़ों सालों तक हमारा युद्ध होता रहा. आज परिणाम सबके सामने है. आज गजनी की चर्चा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि  गजनी पर तालिबानी आतंकियों ने कब्ज़ा कर लिया है. गजनी ही नहीं बल्कि हेरात समेत कुल 10 प्रांतिय राजधानियों पर तालिबान का कब्ज़ा हो चुका है. अर्थात अफगानिस्तान के 60 प्रतिशत से अधिक भू-भाग पर अब तालिबान का कब्ज़ा है और अब उनका अगला टारगेट काबुल है.  काबुल से ये आतंकी सिर्फ 130 किमी दूर हैं. 

अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी के बाद से ही तालिबानी आतंकियों ने हाहाकार मचा दिया है.  कई शहरों से लूट, सामुहिक नरसंहार, बलात्कार और पलायन जैसी ख़बरें आ रही हैं. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें तालिबानी लड़ाके महल से लेकर जेल और दूसरे सरकारी इमारतों में दावत उड़ाते नज़र आ रहे हैं. 

 
तालिबानियों की सबसे बड़ी ताकत है कट्टरपंथियों का सपोर्ट. तालिबानियों को उन धर्मांध लोगों का सपोर्ट हासिल है जो इस्लाम के कट्टर विचारधारा में विश्वास रखते हैं.  उस क्षेत्र में ऐसे लोगों की अधिकता है इसका कारण है अय्यासी... उन्होंने जिस व्याख्या को अपनाया है उसमें पुरुषों को कई विशेशाधिकार मिले हुए हैं. अफसोस कि इलाके में ऐसे कट्टरतावादी लोगों की अधिकता है औऱ ऐसे लोग तालिबानियों को मजबूत बनाते हैं.  

ठीक ऐसी ही स्थिती आने वाले समय में पाकिस्तान में देखने को मिल सकती है.  वहां भी धार्मिक कट्टरता चरम पर है.  जो एक दिन पाकिस्तान को अफगानिस्तान बना देगा. 

आज अफगानिस्तान में जारी लूट पाट और खून खराबा उनके पूर्वजों की कीर्ति का बखान कर रहा है. पूरी दुनियां को यह संदेश जा रहा है कि कट्टरता का परिणाम आज न कल यही होना है. तलवार रक्त मांगता है दुश्मन नहीं मिलेंगे या दुश्मन ताकतवर होगा तो वह अपनों के खून से ही अपनी प्यास बुझाएगा.  अफगानिस्तान फौज में भी ज्यादातर लोग मुसलमान हैं. तालिबानी भी खुद को सच्चा  मुसलमान कहते हैं. जो तलवारें कल तक दूसरों के लिए उठती थी आज आपस में उठ रही हैं.सुनने में आ रहा है कि अफगानिस्तान के लोग भारत की तरफ उम्मीद लगाए बैठे हैं.  हजारों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भारत से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

कुछ समय बाद पाकिस्तान भी कट्टरता का परिणाम भोगेगा. भारत उसी तरह पाकिस्तान के लोगों की  मदद करेगा जैसे सन 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के लोगों की कर चुका है.  रही बात अफगानिस्तान की तो वहां पहले भी तालिबान का शासन रह चुका है.  एक बार और सही... 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजयी भवः

सुमार्ग सत को मान कर निज लक्ष्य की पहचान कर  सामर्थ्य का तू ध्यान  कर और अपने को बलवान कर... आलस्य से कहो, भाग जाओ अभी समय है जाग जाओ...